पीएम मोदी के जम्मू दौरे के दो दिन पूर्व जम्मू के सुंजवां और चड्डा आर्मी कैंप इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि इस हमले में एएसआई एसपी पटेल शहीद हो गए।वहीं 5 जवान घायल भी हो गए है।
सीआइएसएफ ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।आपको बता दें कि चड्ढा आर्मी कैंप के पास आतंकवादियों ने 4.15 बजे CISF की बस पर हमला किया। हमला उस समय हुआ जब जवानों को लेकर बस ड्यूटी पर ले जा रही थी। जवाबी फायरिंग के बाद आतंकी भाग गए। सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को लगातार ऐसी सूचना मिल रही थी कि आतंकी जम्मू में अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने की फिराक में हैं। फिलहाल खतरा टल गया है। दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों फिदायीन हमले की फिराक में थे। आतंकियों के कब्जे से दो एके 47 राइफल, सेटेलाइट फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।