बिहार दारोगा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpssc.bih.nic.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है या नीचे दिए गए लिस्ट में अपना रिजल्ट देख सकते है।

बिहार दारोगा मुख्य परीक्षा में कटऑफ ये गया है….

आपको बता दें कि दारोगा गुरु ‘गुरु रहमान’ सर ने बिहार दारोगा मुख्य परीक्षा के बाद संभावित कटऑफ बताया था जो कि लगभग आयोग द्वारा जारी किए कटऑफ के बराबर है।तो एक बार फिर से गुरु रहमान सर द्वारा जारी संभावित कटऑफ सही साबित हुआ।गौरतलब है कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा जैसे दारोगा, बीपीएससी, इत्यादि के परीक्षा के बाद शिक्षाविद् गुरु रहमान गहन विश्लेषण कर उसका संभावित कटऑफ बताते है जो कि लगभग लगभग सही होता है।
बता दें कि बिहार दारोगा मुख्य परीक्षा में करीब 48 हजार आवेदकों को बुलाया गया था। इनमें करीब 45 हजार युवक-युवती परीक्षा में शामिल हुए थे। यह परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि इस परीक्षा के आधार पर दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली होनी है।
यहां देखिए अपना रिजल्ट
https://www.bpssc.bih.nic.in/Notices/Notice-01-06-05-2022.pdf