युवाओं के पास बीएसएफ में भर्ती के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ग्रुप सी के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2021 है।इन पदों के लिए इच्छूक उम्मीद्वार बीएसएफ के ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

योग्यता
इन पदों के लिए इच्छूक उम्मीद्वार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पदों की संख्या
- कुल रिक्त पद- 72
- कॉन्स्टेबल (सीवरमैन)- 2 पद
- कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर)- 24 पद
- कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक)- 28 पद
- कॉन्स्टेबल (लाइनमैन)- 11 पद
- एएसआई- 1 पद
- हेड कॉन्स्टेबल- 6 पद
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी कैटेगरी के लिए आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 3 साल की छूट मिलेगी।
चयन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, प्रैक्टिकल / ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन पर आधारित होगा। इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार चयन के काबिल होंगे।
सैलरी
कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए, एएसआई पद पर 29200 रुपए से 92300 रुपए और एचसी पद पर 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी मिलेगा।