बीपीएससी, बिहार दारोगा , एसएससी, बिहार एसएससी, रेलवे एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए हम डेली करंट अफेर्यस अपडेट करते रहेंगे जो कि आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा।तो फिर चलिए शुरू करते है।
हाल ही चर्चे में रहा कुनमिंग डिक्लेरेशन किस देश से संबंधित है?
उत्तर- चीन

एक्सप्लेनेशन – हाल ही में चीन ने संयुक्त राष्ट्र को कुनमिंग घोषणा का शुन्य मसौदा प्रस्तुत किया है।इस आवधारणा में पारिस्थितिक सभ्यता की चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की आवधारणा शामिल है।बताया जाता है कि इस दस्तावेज में पक्षों से निर्णय़ लेने में जैव विविधता संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा में संरक्षण के महत्व को पहचानने का भी आह्वान किया गया है।
हाल ही में चर्चे में रही BH-सीरीज किससे संबंधित है?
उत्तर- ऑटोमोबाइल

एक्सप्लेनेशन – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नए वाहनों के लिए BH-सीरीज नामक एक नया पंजीकरण चिह्ह पेश किया है।BH-सीरीज की खासियत ये है कि जब वाहन का मालिक एक राज्य से दूसरे राज्य जाएगा तो उसे नया पंजीकरण करने की जरूरत नहीं होगी।
किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया है कि सप्ताह में 6 दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करना अवैध है।
उत्तर- चीन

एक्सप्लेनेशन – हाल ही में चीन के सुप्रीम पीपल्स कोर्ट ने घोषणा की है कि “996” का ओवरटाइम अभ्यास, सप्ताह में 6 दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करना अवैध है।
ब्रिक्स राष्ट्रों ने हाल ही में किस संघ द्वारा प्रस्तावित कार्बन सीमा कर का विरोध किया है?
उत्तर- EU

एक्सप्लेनेशन– ब्रिक्स राष्ट्र ( रुस, चीन, दक्षिण अफ्रिका और भारत) ने यूरोपीय संघ द्वारा प्रस्तावित कार्बन सीमा कर का विरोध किया हैं।
भारत के नेतृत्व में किस वर्ष को अंतराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा?
उत्तर- 2023

एक्सप्लेनेशन – भारत के नेतृत्व में साल 2023 को अंतराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
राष्ट्रीय खाद्य और पोषण अभियान को किसने लांच किया है?
उत्तर- नरेन्द्र सिंह तोमर

एक्सप्लेनेशन– केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के लिए राष्ट्रीय खाद्य और पोषण अभियान को लांच किया हैं।