- भारत और किस देश ने हाल ही में औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) इजराइल (B) अर्जेंटीना
(C) यूएई (D) स्पेन
ANS-A
2. निम्न मे से किस राज्य में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड हिंदू मंदिर बनने जा रहा है ?
(A) महाराष्ट्र (B) गुजरात
(C) तेलंगाना (D) उत्तर प्रदेश
ANS-C
3. हाल ही में तैयब इरदुगान किस देश के राष्ट्रपति फिर से चुने गए हैं?
(A) मिस्र (B) सऊदी अरब
(C) तुर्की (D) सीरिया
ANS-C
4. निम्न मे से किस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में 250 मैच और 11 फाइनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं ?
(A) चेन्नई सुपर किंग्स (B) रॉयल चलेंजर बंगलोर
(C) मुंबई इंडियंस (D) गुजरात टाइटन्स
ANS-A
5. निम्न मे से किस ने हाल ही में 75 रुपए का विशेष सिक्का जारी किया है ?
(A) विदेश मंत्री एस जयशंकर (B) वित्त मंत्री निर्मला सितारमन
(C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (D) परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
ANS-C
6. हाल ही में CAVA महिला चैलेंज कप 2023 का खिताब किसने जीता है ?
(A) अमेरिका (B) चीन
(C) फ़्रांस (D) भारत
ANS-D
7. भारत और ______________ ने नई दिल्ली में तीसरी समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित की।
(A) लाओस (B) वियतनाम
(C) ईरान (D) ऑस्ट्रेलिया
ANS-B
8. बिहार में “बिहार कौमी सेवक दल” की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1921 (B) 1922
(C) 1928 (D) 1929
ANS-A
9. किस अनुच्छेद के तहत उच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का दर्जा प्राप्त है?
(A) अनुच्छेद- 214 (B) अनुच्छेद-219
(C) अनुच्छेद-213 (D) अनुच्छेद 215
ANS-D
10. मुजफ्फरपुर बम कांड के प्रमुख अभियुक्त खुदीराम बोस किस क्रांतिकारी संगठन से संबंधित थे?
(A) अनुशीलन समिति (B) भवानी मंदिर
(C) युगांतर (D) बिहार स्वदेशी लीग
ANS-C
11. निम्न में सबसे न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला कौन है?
(A) पूर्वी चंपारण (B) गया
(C) पश्चिम चंपारण (D) उपरोक्त में कोई नहीं
ANS-C
12. 17 जून 2023 को क्षेत्रीय परिषद की कौन-सी बैठक पटना में आयोजित की गई?
(A) 13वीं (B) 14वीं
(C) 15वीं (D) 16वीं
ANS-A
13. भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है?
(A) पिछड़ी हुई (B) विकसित
(C) विकासशील (D) अल्पविकसित
ANS-C
14. देश में सर्वाधिक संवृद्धि दर प्राप्त की गई थी-
(A) आठवीं योजना में (B) दसवीं योजना में
(C) नवीं योजना में (D) सातवीं योजना में
ANS-B
15.‘भारत निर्माण’ किसको विकसित करने का कार्यक्रम है-
(A) भारतीय उद्योग (B) भारतीय कृषि
(C) भारतीय मेट्रो नगर (D) भारतीय ग्रामीण जीवन
ANS-D
16. चीनी उद्योग सबसे अधिक किस राज्य में विकसित हैं?
(A) पंजाब (B) आन्ध्र प्रदेश
(C) हरियाणा (D) उत्तर प्रदेश
ANS-D
17. भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं-
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा (B) राज्य सरकार द्वारा
(C) व्यापारिक बैंकों द्वारा (D) सेबी द्वारा
ANS-A
18.निम्न में से कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?
(A) आय कर (B) व्यापार कर
(C) आयात कर (D) उत्पाद कर
ANS-A
19. ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहाँ पर स्थित है-
(A) दक्षिण – पूर्व अफ्रीका (B) रूस का पश्चिमी तट
(C) चंद्रमा (D) भारत का पश्चिमी तट
ANS-C
20. अन्तर्राष्ट्रीय खगोल संघ के अनुसार निम्न- लिखित में से किस एक से ग्रह का दर्जा हटा दिया गया है ?
(A) बृहस्पति (B) यूरेनस
(C) वरुण (D) प्लूटो
ANS-D