बिहार प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बिहार सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।बताया जा रहा है कि राज्य सरकार प्राथमिक विद्यालयों में 40518 और माध्यमिक विद्यालयों में 5334 खाली पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीद्वारों की योग्यता क्या होनी चाहिए इसकी पूर्ण जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी।बताया जा रहा है कि ये भर्ती परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाएगी।हालांकि 1994 के बाद पहला मौका है जब बिहार के सरकारी स्कुलों में शिक्षकों के नियुक्त लोक सेवा आयोग द्वारा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा में 150 नंबर के प्रश्न पूछे जाएगे।वहीं गलत आंसर पर नेगेटिव मार्क का भी प्रावधान रहेगा।