बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 67वीं परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं।इच्छूक उम्मीद्वार इन पदों पर भर्ती के लिए 30 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आयोग कुल 555 पदों पर भर्ती करेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 30 सितंबर 2021
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि – 5 नवंबर 2021
आवेदन पत्र को एडिट करने की अंतिम तिथि – 15 नवंबर 2021
कैसे करें आवेदन
इच्छूक उम्मीद्वार बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
67वीं बीपीएससी परीक्षा के माध्यम से कुल 555 पदों पर भर्ती की जाएगी। किस पद के लिए कितने सीट है इसका विवरण जानने के लिए नीचे दिए हुए नोटिफिकेशन में पढ़े।
https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-09-25-01.pdf

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छूक उम्मीद्वार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।विशेष जानकारी के लिए नोटिफिकेशन में पढ़े।
गौरतलब है कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं की तिथियां नियत समय पर जारी की जाएंगी।