आज बाल विकास परियोजना अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा जो 55 सीटों के लिए निर्धारित थी। इस परीक्षा के लिए एक लाख 82 हजार छात्रों ने आवेदन दिया था। परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि विज्ञान में कुल 30 प्रश्न जिसे भौतिकी, रसायन तथा जीव विज्ञान से संबंधित थे। करंट अफेयर्स 30, इतिहास इसमें प्राचीन, मध्यकालीन तथा आधुनिक से कुल 35 प्रश्न पूछे गए थे। जो कुछ कठिन प्रकृति के थे। 20 प्रश्न बिहार स्पेशल से, अर्थशास्त्रत्त् से 10 तथा गणित से 10 प्रश्न पूछे गए जो सामान्य प्रकृति के थे। समसामयिकी से कुल 30 प्रश्न पूछे गए।

गुरु रहमान सर ने बताएं कि जनरल कट ऑफ 108 से 112 , ओबीसी का 105- 108 ,अनुसूचित जाति का 98-101 अनुसूचित जनजाति का 102-105 तक जाने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि परीक्षा में करीब 50 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं, भागलपुर और दरभंगा के केंद्र पर मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।