बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 मई 2022 थी। वहीं अब लास्ट डेट 1 जून तक बढ़ा दी है।वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट 30 मई 2022 कर दी गई है। बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी।

इच्छूक उम्मीद्वार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 540 रूपये, अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 135 रुपए।
पदों की संख्या
- सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
- योजना सहायक – 125 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
- मलेरिया निरीक्षक – 74 व 19 (योग्यता – साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)
- कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)
- अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)