बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीपीओं की परीक्षा 15 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को 11.45 बजे तक ही एंट्री की अनुमति दी जाएगी।दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्नपत्र (पेपर) लीक होने के बाद से काफी सावधानी बरत रहा है। इसके मद्देनजर 15 मई को होने वाली बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) की परीक्षा के लिए कुछ बदलाव किये गए हैं।

दरअसल, आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोपहर 12 से दो बजे के बीच होने वाली सीडीपीओ की परीक्षा में परीक्षार्थियों को 11.45 बजे तक ही केन्द्र पर प्रवेश मिलेगा। इसके बाद आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ओएमआर उत्तर पुस्तिका में छेड़छाड़ करने पर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि परीक्षा के लिए राज्य के 21 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 40 सहित कुल 320 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सीडीपीओ के 55 पदों के लिए एक लाख 82 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बीपीएससी 67वीं प्रारंम्भिक परीक्षा का आयोजन किया गया लेकिन परीक्षा के पहले ही प्रश्न पत्र आउट होने के वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया।