बीपीएससी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दिया है।दरअसल, बीपीएससी सोमवार को सूचना जारी किया है।जिसके अनुसार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पदों के लिए 6 फरवरी को होनी वाली प्रारंभिक परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आयोजित नहीं की जा सकेगी।
वहीं आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में होना संभावित है। इससे पहले यह परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को होनी थी।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 287 वैकेंसी है। योग्य अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के बाद होगा। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा।