
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)एक महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है।दरअसल, बीपीएससी ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पदों की संख्या में बदलाव किया है।

आपको बता दें कि बीपीएससी ने अपने जारी नोटिस में कहा है कि 66वीं भर्ती के नोटिफिकेशन में क्रम संख्या 1 पर दिए गए पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में अंतर्गत दिव्यांग कोटि के कर्णांकित 2 पद (ओएच-01 व एमडी 01) के बदले बिहार प्रोबेशन सेवा के मूल कोटि का 2 पद उपलब्ध कराया गया है। इस तरह अब गृह विभाग (कारा) के अधीन बिहार प्रोबेशन सेवा (प्रोबेशन पदाधिकारी) के अंतर्गत दिव्यांग कोटि के 5 पद (वीआई-01, ओएच-01, डीडी-01 व एमडी – 02) उल्लेखित हैं।
गौरतलब है कि बीपीएससी 66वीं परीक्षा के अंतर्गत 689 पदों पर भर्ती की जाएगी।जिसके लिए मुख्य परीक्षा संपन्न हो चुकी है।दरअसल, मुख्य परीक्षा का आयोजन इसी साल 29 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक किया गया था। अब परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।