बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने खान एंव भुतत्व विभाग के अन्तर्गत खान निरीक्षक कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से शुरु होगी। इच्छूक उम्मीद्वार इन पदों पर भर्ती के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।वहीं इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित की गई हैं।
पदों की संख्या
अनारक्षित के लिए पदों की संख्या 41, पिछड़ा वर्ग के लिए 11, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 19, अनूसूचित जाति के लिए 15, अनूसूचित जनजाति के लिए 1, पिछडा वर्ग की महिला के लिए 3 और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग 10 पद रिक्तियां हैं।वहीं इसके आलावा महिलाओं के लिए आरक्षण के अन्तर्गत 35 प्रतिशत रिक्तियां हैं।विभिन्न वर्गों को मिलाकर कुल 34 पद महिलाओं के लिए रिक्त हैं।पदों के बारें में विशेष जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं। या नीचे दिए हुए नोटिफिकेशन में देखें।

आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीद्वार की आयु न्यूनतम 21 साल एंव अधिकतम लगभग 37 साल निर्धारित की गई हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग को आय़ु सीमा में छूट दी गई हैं।विशेष जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर देखे।या नीचे दिए हुए नोटिफिकेशन में देखें।

योग्यता
इच्छूक उम्मीद्वार के पास अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यताप्राप्त संस्थान से खान एंव खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूगर्भ विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। विशेश जानकारी के लिए नोटिफिकेशन में देखे।
चयन की प्रक्रिया
इन पदों की भर्ती के लिए तीन पत्रों की परीक्षा अलग- अलग पालियों में आयोजिक होगी।प्रत्येत पाली में 3 घंटे का समय रहेगा।बता दें कि प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न रहेगें, दूसरे पाली में खनन एंव खान सर्वेक्षण अथवा भूतत्व के कुल 100 प्रश्न और तीसरे पाली में भारत के खनन विधान तथा नीतियां के कुल 100 प्रश्न रहेंगे।अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
