बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव की वजह से बाल विकास पदाधिकारी की होनी वाली परीक्षा स्थगित कर दिया हैं।दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव के कारण सीडीपीओ की परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है।
बता दें कि सीडीपीओ के 55 सीटों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी।लेकिन पंचायत चुनाव के वजह से आयोजित नहीं की जा सकती।वहीं अब परीक्षा कब आयोजित की जाएगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई हैं।आयोग ने बताया कि परीक्षा आयोजन की घोषणा बाद में की जाएगी।