केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल पदों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए है।इस भर्ती के माध्यम से सीआईएसएफ द्वारा कुल 249 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cisf.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई हैं। उम्मीद्वार इन पदों पर भर्ती के लिए 31 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।आपको बता दें कि 249 रिक्तियों में से 68 महिला उम्मीदवारों को और 181 पुरुष उम्मीदवारों को आवंटित किया जाएगा।
भर्ती की प्रक्रिया
फिजिकल सिलेक्शन टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ट्रायल टेस्ट
प्रोफिशिएंसी टेस्ट
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष तक आयु में छूट दी जाएगी।
सैलरी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 पे मैट्रिक्स के आधार पर 25,500 रुपये से लकेर 81,100 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस पद के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए।