केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा दिसंबर महीनें में हो सकती हैं।दरअसल, CBSE ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि CTET परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से दिसंबर में किया जा सकता है।
बता दें कि CBSE ने CTET की परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया हैं।दरअसल, CBSE ने एक नोटिस जारी करके यह सूचना दी है कि इस परीक्षा में अब नई शिक्षा नीति के मुताबिक प्रश्न पूछे जाएंगे और इसका आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा। इस नोटिस के मुताबिक CTET में अब तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जाएंगे।

बता दें कि देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई हैं।इसलिए शिक्षकों को भी अब नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार करना जरूरी है इसको ध्यान में रखते हुए सीबीएसई इस बार के सीटेट परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा बदलाव करना जा रही हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।गौरतलब है कि CTET की परीक्षा साल 2021 में एक बार आयोजित किया जा चुका है।अब दूसरा राउड दिसंबर में हो सकता हैं।