Daily Current Affairs Updates: जानिए आज (28 अगस्त 2021) के करेंट अफेयर्स एक्सप्लेनेशन के साथ

Spread the love
5
(2)

बीपीएससी, बिहार दारोगा , एसएससी, बिहार एसएससी, रेलवे एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए हम डेली करंट अफेर्यस अपडेट करते रहेंगे जो कि आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा।तो फिर चलिए शुरू करते है।

हाल ही में किसने Stop TB Partnership Board के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है?

उत्तर – मनसूख मंडाविया

एक्सप्लेनेशन – हाल ही में भारत के केंद्रीय स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने Stop TB Partnership Board के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।Stop TB Partnership Board को क्षय रोग के खिलाफ लड़ने के लिए दूनिया में एक अद्वितीय अन्तराष्ट्रीय निकाय के रूप में मान्यता प्राप्त हैं।गौरतलब है कि भारत 2025 तक देश में क्षय रोग को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

महिला उद्यमिता (Enterpreneurship) मंच किस संस्था की पहल है ?

उत्तर – नीति आयोग

एक्सप्लेनेशन – भारतीय संस्था नीति आयोग और अमेरिका बेस्ड टेक कंपनी सिस्को ने महिला उद्यमिता मंच यानि Women Entrepreneurship platform- WEP के अगले चरण को हाल ही में लांच किया हैं।इसके अगले चरण का शीर्षक ‘WEP Nxt’ रखा गया है।इसका उदेश्य देश भर में अधिक महिलाओं को स्वामित्व वाले व्यवसायों को सक्षण बनाना है।बता दें कि इस मंच को 8 मार्च 2018 को नीति आयोग द्वारा लांच किया गया था

‘Shared Destiny 2021’ रक्षा अभ्यास का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?

उत्तर – चीन

एक्सप्लेनेशन – चीन में 6-15 अगस्त तक Shared Destiny 2021′ रक्षा अभ्यास का आयोजन किया जाएगा।इस अभ्यास में चीन, पाकिस्तान, मंगोलिया, थाईलैंड की सेनाएं भाग लेगी।बता दें कि इस अभ्यास का आयोजन अगले महीने चीन के मध्य हेनान प्रांत में पीपल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा किया जाएगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री के.जे.अल्फोंस ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को अपनी लिखी हुई किताब भेट की है, उस किताब का नाम क्या हैं ?

उत्तर – ‘Accelerating India: 7 Years of Modi Government’


एक्सप्लेनेशन – हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री के.जे.अल्फोंस ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को अपनी लिखी हुई किताब भेट की है,जिसका नाम ‘Accelerating India: 7 Years of Modi Government’ हैं।बताया जा रहा है कि यह सरकार की उपलब्धियों का एक दस्तावेज है, जिसमें किए गए सुधारों और शुरू की गई नीतियों की संख्य़ा का रिकॉर्ड हैं।

Payments infrastructure development fund योजना किस संस्था की पहल है?

उत्तर – RBI


एक्सप्लेनेशन – Payments infrastructure development fund योजना भारतीय रिजर्व बैंक की पहल है।इस योजना को 345 करोड़ रूपए के कोष के साथ लॉच किया गया था।जिसका उद्देश्य टियर-3 से टियर-6 केंद्रों में डिजिटल भुगतान के लिए हर साल 30 लाख नए टच पॉइंट बनाना था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x