नौसेना में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं।दरअसल, भारतीय नौसेना में 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई है।बता दें कि नाविक के कुल 300 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। इन पदों के लिेए इच्छूक उम्मीद्वार भारतीय नौसेना के ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2021 यानी आज से शुरू होगी। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 02 नवंबर 2021 है।

योग्यता
इन नेवी एमआर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए।
चयन की प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीद्वारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। परीक्षा 30 मिनट की होगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। साइंस, मैथ्स और जेनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे। बता दें कि उम्मीद्वार इस परीक्षा का सिलेबस ज्वाइन इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) में शामिल होना होगा।
वेतन
चयनित उम्मीद्वारों को हर महीने 14,600 रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि ट्रेनिंग खत्म होने के बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक तनख्वाह दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा.
यहां आपको लेवी एमआर के लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी को भरना होगा.
फीस भरने के बाद आवेदन को पूरा करें और आवेदन की प्रिंटआउट अपने पास रखें.