बैंक में नौकरी करने के इच्छूक उम्मीद्वारों के लिए सुनहरा अवसर हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इस परीक्षा के माध्यम से कुल 4135 पदों पर भर्ती की जाएगी।जिसमें, बैंक ऑफ इंडिया के 588 पद, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 400 पद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 620 पद, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 912 पद, कैनरा बैंक के 650 पद, पंजाब और सिंध बैंक के 427 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए इच्छूक उम्मीद्वार इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 हैं।
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीद्वारों को 52000 रुपए से 55000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीद्वारों की आयु सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।
भर्ती की प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस प्रिलिमनरी परीक्षा में उम्मीदवारों से इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
कब होगी परीक्षा
बताया जा रहा है कि यह परीक्षा 4 दिसंबर से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए IBPS PO Prelims Admit Card नवंबर 2021 में जारी किया जाएगा।