बिहार दारोगा के 2446 के परिक्षार्थियों के लिए आयोग द्वारा आवश्यक सूचना जारी किया गया है।आयोग द्वारा जारी इस सूचना में लिखा गया है कि जो भी परीक्षार्थी 2446 में चयनित हुए है वे निर्गत चयन पत्र, पहचान पत्र, फोटो तथा सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर अपने संबंधित क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उप – महानिरीक्षक के कार्यालय 14 जनवरी से पूर्व उपस्थित हो।
बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने पिछले दिनों राज्य में दारोगा के 2446 पदों पर बहाली का रास्ता साफ कर दिया था। कोर्ट ने पिछले दिनों दारोगा बहाली को चुनौती देने वाली दो अर्जी को खारिज कर दी है।
गौरतलब है कि कोर्ट ने गत 1 दिसंबर को अगले आदेश तक नियुक्ति नहीं करने का आदेश दिया था।बता दें कि बिहार राज्य सब-ऑर्डिनेट पुलिस सर्विस कमीशन ने 21 अगस्त 2019 को 2446 पद पर दारोगा बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित की थी। 22 दिसंबर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई। 29 नवंबर 2020 को मुख्य परीक्षा और 22 मार्च 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक शारीरिक परीक्षा हुई। 17 जून 2021 को अंतिम मेरिट लिस्ट निकाली गई थी