बिहार दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को होगी।दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी।परीक्षा के एक दिन पूर्व दारोगा गुरु रहमान सर ने सफलता के गुरुमंत्र के रुप में महत्वपूर्ण बातें बताई है।जो कि सभी परीक्षार्थियों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उसे ध्यान में रखना चाहिए।

दरअसल, परीक्षा के एक दिन गुरु रहमान ने दारोगा मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थियों को विजय भव: का आर्शीवाद देते हुए कहा कि दारोगा मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षार्थियों के लिए ये समय बहुत अहम है।परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षार्थी किसी भी तरह का कोई तनाव न ले। परीक्षार्थियों ने इतने दिन से जो कठिन परिश्रम किए है।जितने लगन के साथ पढ़ाई किए है।ये सबका परिणाम तब मिलेगा जब परीक्षार्थी की परीक्षा अच्छी जाएगी।
उन्होने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों की परीक्षा अच्छी तब होगी जब आज और कल उन्हे कोई मानसिक परेशानी न हो।परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का तनाव न ले।डरे नहीं एकदम नि़डर / बिदांस होकर परीक्षा दें। परीक्षार्थी आज दिन में जितना भी समय मिले उसमें रिविजन कर ले।सबसे जरुरी बात परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड, कलम, पहचान पत्र, फोटो ये सब इक्ठा कर ले।रात को हल्का खाना खाकर सो जाएं और भरपूर नींद ले।मार्केट में तरह तरह लोग मिलेगें आपको मार्ग से विचलिंत करने के लिए, ऐसे लोगों से दूर रहे।सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं।आपकी परीक्षा अच्छा जाएं और सफल हो,यहि मेरा आशीर्वाद है।
गुरु रहमान सर ने यह भी कहा कि परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के मन में सवाल को लेकर कोई डाउट क्लियर करना हो तो आपको यूटयूब , फेसबुक के माध्यम से आपका हर डाउट क्लियर किया जाएगा।