बीपीएससी एपीओ प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आ रही है।दरअसल, पटना हाईकोट ने एपीओ प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट में संशोधित करने का आदेश दिया हैं।बताया जा रहा है कि इस दौरान बीपीएससी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘बीपीएससी एक समझदार एंव जिम्मेवार संवैधानिक संस्था है।उसे पता है कि आगे क्या करना है।’

बता दें कि पटना हाईकोट के फैसले के बाद बीपीएससी ने मंगलवार से शुरू होने वाली एपीओ मुख्य परीक्षा अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया हैं।आपको यह भी बता दें कि पटना हाईकोट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि बीपीएससी एपीओ बहाली के लिए जारी विज्ञापन के तहत रिजल्ट जारी करें।इस दौरान पटना हाईकोर्ट ने कहा कि कोर्ट ने पद के 10 गुना रिजल्ट प्रकाशित करने की बात कही है जबकि आयोग ने कट ऑफ के आधार पर रिजल्ट जारी किया हैं।
गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 553 एपीओ पद के लिए 7 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित किया था तो वहीं 27 अप्रैल को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था।