भारतीय सेना ने 55 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।दरअसल, भारतीय सेना ने पुरुष और महिलाओं के लिए एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 51 कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।जिसके अनुसार कुल 55 पदों पर भर्ती की जानी है।इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी गई हैं।वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।

बता दें कि कुल 55 पदों में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 50 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 5 पद शामिल हैं।
योग्यता की बात कि जाए तो इन पदों के लिए इच्छूक उम्मीद्वार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।वहीं जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीद्वार की आयु 19 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। विशेष जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा।
कैसे करें आवेदन ?
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Army NCC Special Entry Scheme 51 Course Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 3 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।