बिहार दारोगा 2213 की प्रारंभिक परीक्षा कल यानि 26 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। जो परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए है।वे बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

बिहार दारोगा 2213 के परीक्षार्थियों के लिए दारोगा गुरु रहमान सर ने संदेश दिए है। गुरु रहमान सर ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए ये समय बहुत अहम है।परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षार्थी किसी भी तरह का कोई तनाव न ले। परीक्षार्थियों ने इतने दिन से जो कठिन परिश्रम किए है।जितने लगन के साथ पढ़ाई किए है।ये सबका परिणाम तब मिलेगा जब परीक्षार्थी की परीक्षा अच्छी जाएगी। परीक्षार्थियों की परीक्षा अच्छी तब होगी जब आज और कल उन्हे कोई मानसिक परेशानी न हो।
गुरु रहमान सर ने कहा कि परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का तनाव न ले।डरे नहीं एकदम नि़डर / बिदांस होकर परीक्षा दें। परीक्षार्थी आज दिन में जितना भी समय मिले उसमें रिविजन कर ले।सबसे जरुरी बात परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड, कलम, पहचान पत्र, फोटो ये सब इक्ठा कर ले। रात को हल्का खाना खाकर सो जाएं और भरपूर नींद ले।
मार्केट में तरह तरह लोग मिलेगें आपको मार्ग से विचलिंत करने के लिए, ऐसे लोगों से दूर रहे।गुरु रहमान सर ने ये भी कहा कि होम सेंटर के वजह से परीक्षार्थियों के मन में इस बात का डर है कि परीक्षा में कही कोई गड़बडी न हो।लेकिन परीक्षार्थियों से निवेदन है कि आप इसपर ध्यान न दें।यदि आप ये सब बात पर ध्यान देंगे तो आपके परीक्षा पर प्रभाव पड़ेगा।इसलिए परीक्षार्थी आराम से शांत दिमांग रखकर परीक्षा दें।
गुरु रहमान सर ने कहा कि आयोग से भी निवेदन है कि ऐसी व्यवस्था रहे जिससे कि परीक्षा में किसी भी तरह का कोई गड़बडी न हो।वहीं परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाते हुए गुरु रहमान सर ने कहा कि अगर परीक्षा में किसी भी तरह की कोई धांधली होती है तो मैं परीक्षार्थियों के साथ हूं।सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं।आपकी परीक्षा अच्छा जाएं और सफल हो,यहि मेरा आशीर्वाद है।