उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन ने लेखपाल पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लेखपाल के 8000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।

योग्यता
उत्तर प्रदेश में लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण समाज एवं विकास से कुल 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।