गोवा पुलिस ने कॉन्सटेबल सहित अन्य 754 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इच्छूक उम्मीद्वार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2021 निर्धारित की गई हैं।

बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 754 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 713 पद, फार्मासिस्ट के 6 पद, लैबोरेट्री टेक्निशियन के 2 पद, स्टेनोग्राफर के 2 पद, लोअर डिविजन क्लर्क के 5 पद, बार्बर के 4 पद, धोबी के 3 पद, नर्सिंग असिस्टेंट के 3 पद, मेस सर्वेंट के 14 पद और स्वीपर के 2 पद शामिल हैं।
भर्ती की प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीद्वारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, स्किल टेस्ट, कप्यूटर टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वेतन
कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीद्वारों को 19900 से लेकर 63200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
योग्यता
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीद्वार 10वीं पास होना चाहिए।फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, बार्बर, धोबी, नर्सिंग असिस्टेंट, मेस सर्वेंट और स्वीपर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई कोर्स पूरा होना चाहिए। योग्यता से संबंधित विशेष जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े।
आयु सीमा
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन वाले उम्मीद्वारों की आयु सीमा न्युनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए।वहीं अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीद्वारों की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीद्वारों को आयु सीमा में छूट भी दी गई हैं।विशेष जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।