जम्मू कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने जम्मू कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssbjk.org.in पर जाकर 10 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू की जा चुकी है।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 800 पदों पर भर्ती की जाएगी।जिसमें ओएम कैटेगरी के 400 पद, एससी कैटेगरी के 64 पद, एसटी कैटेगरी के 80 पद, ओएससी कैटेगरी के 32 पद, एएलसी कैटेगरी के 32 पद, आरबीए कैटेगरी के 80 पद, पीएसपी कैटेगरी के 32 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 80 पद शामिल हैं।
योग्यता
आवेदन करने वाले इच्छूक उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
वेतन
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 सी के तहत 35700 रुपए से 113100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
भर्ती की प्रक्रिया
दारोगा के 800 पदों पर उम्मीद्वारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 5’6 फुट होनी चाहिए। जबकि, महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5’2 फुट होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए इच्छूक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssbjk.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।