रेलवे ग्रुप डी के परिक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है।दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी परीक्षा की आयोजन तारीखें घोषित कर दी हैं। आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस के अनुसार आरआरबी ग्रुप डी लेवल वन परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगा। इस दिन के बाद से कई चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परिक्षार्थियों रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा में परिक्षार्थियों से सभी विषयों से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
परिक्षार्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जबकि, एग्जाम सिटी और परीक्षा तारीख चेक करने का लिंक और और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल पास डाउनलोड करने का लिंक आरआरबी की सभी वेबसाइट पर परीक्षा के 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।