बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है।दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सेंट्रल रीजन ने 2400 से ज्यादा ट्रेड अप्रेंटिस की पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीद्वारों की आयु सीमा 15 से 24 साल होनी चाहिए।हालांकि, आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 100 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित कैटेगरी के लिए ये आवेदन निशुल्क है।
पदों की संख्या
रिक्त पदों की कुल संख्या 2422 है। भर्ती के तहत मुंबई में 1659 पद, भुसावल में 418 पद, पुणे में 152 पद, नागपुर में 114 पद और सोलापुर में 79 रिक्त पद भरे जाएंगे।