भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए करीब एक करोड़ से अधिक उम्मीद्वारों ने आवेदन किए हैं।उम्मीदवार परीक्षा का लम्बे समय से इंतजार कर रहे है लेकिन इसके संबंध में अभी कोई सूचना नहीं हैं।रेलवे भर्ती को दूनिया की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक माना जाता हैं।क्योकिं रेलवे में अधिक संख्या में नियुक्ति होती है ऐसे में अधिक उम्मीद्वारों को रोजगार मिलता हैं।इसलिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीद्वार रेलवे भर्ती से अधिक उम्मीद् लगाए रहते हैं।

हालांकि इस भर्ती के लिए आवेदन किए हुए ढाई साल से भी अधिक समय बीतने के बाद भी परीक्षा नहीं होने से अभ्यर्थी काफी परेशान हैं।लेकिन परीक्षार्थियों को अपने बेहतर तैयारी के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए।यहां हम आपको बताते है कि आप अपनी परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कैसे कर पाएंगे।
बताया जा रहा है कि मुताबिक इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के सामान्य ज्ञान सेक्शन में अभ्यर्थियों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ साइंस के टॉपिक्स से दसवीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।बता दें कि इस भर्ती के लिए दसवीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे, इसलिए बाकी विषयों में भी सिलेबस के मुताबिक दसवीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाने की उम्मीद है।इसलिए परीक्षार्थियों के पास जितना समय है उतने दिन में अच्छी तरह से 10वीं क्लास के तक के टेस्ट बुक को पढ़ ले।