आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर बिहार में छात्रों का आंदोलन उग्र हो जाने के बाद रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।

आपकों बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए बिहार में छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। पटना समेत बिहार के कई शहरों में छात्रों के हंगामे की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हुईं थीं और आरा में छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी थी।बताया जा रहा है कि पटना में स्टूडेंट्स ने भीखना पहाड़ी, कदमकुआं और सैदपुर इलाकों में पुलिस पर पथराव भी किया। हालांकि यहां से किसी बड़ी हानि की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था। ऐसे में जब से इस परीक्षा के नतीजे सामने आए हैं, तभी से छात्र इसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं और उपद्रव कर रहे हैं। ये नतीजे इसलिए भी अहम हैं क्योंकि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट के आधार पर ही सीबीटी 2 के कैंडीडेट्स शॉर्टलिस्ट होंगे।