कर्मचारी चयन आयोग ने कास्टेबल के 25,217 पदों पर भर्ती के लिए होनी वाली परीक्षा का डेट घोषित कर दिया हैं।एसएससी द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए शिक्षाविद् गुरु रहमान सर ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएं है। जो परीक्षार्थियों के लिए बेहद लाभदायक हो सकता हैं। इस परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षाविद् गुरु रहमान सर ने बताएं कि परीक्षार्थियों को एनसीईआरटी, टेस्ट बुक, और बिहार सामान्य ज्ञान दर्शन का रेगुलर अध्ययन करना चाहिए। साथ ही परीक्षार्थियों को किसी संस्थान में टेस्ट सीरीज ज्वाइन करना चाहिए। उन्होनें ये भी बताएं कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकाशन का गाइड ले लेना चाहिए और डेली सेल्फ प्रैक्टिस करना चाहिए। गुरु रहमान ने कहा कि बच्चे लगातार तैयारी में जुटे रहे रिजल्ट हो जाएंगा।
गौरतलब है कि एसएससी ने इस पदों पर भर्ती के लिए 17 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक आवेदन मांगे थे।बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ तथा केंद्रीय सुरक्षाबलों में कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।