रेलवे में भर्ती के लिए इच्छूक उम्मीद्वारों के लिए सुनहरा अवसर है।दरअसल, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने अपरेंटिस के बंपर पदों पर भर्तियां जारी की है।इच्छूक उम्मीद्वार नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

बता दें कि नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की ओर से जारी किए गए अपरेंटिस भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 5636 निर्धारित की गई है।
पदों की संख्या
कुल पद -5636
- कटिहार (KIR) और टीडीएच कार्यशाला के लिए पदों की संख्या- 919
- अलीपुरद्वार (APDJ) के लिए पदों की संख्या- 522
- रंगिया (RNY) के लिए पदों की संख्या- 551
- लुमडिंग (एलएमजी), एस एंड टी / वर्कशॉप / एमएलजी (पीएनओ) और ट्रैक मशीन / एमएलजी के लिए पदों की संख्या- 1140
- तिनसुकिया (TSK) के लिए पदों की संख्या- 547
- नई बोंगाईगांव कार्यशाला (NBQS) और ईडब्ल्यूएस/बीएनजीएन के लिए पदों की संख्या- 1110
- डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS) के लिए पदों की संख्या- 847
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।इच्छूक उम्मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर 30 जून, 2022 से पहले आवेदन कर लें।
आयु सीमा-
उम्मीदवारों की आयु-सीमा 1 अप्रैल, 2022 तक 15 साल से अधिक और 24 साल से कम होनी चाहिए।
योग्यता
उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ में दसवीं पास या इसके समकक्ष की योग्यता होनी चाहिए। वहीं, आवेदक के पास में संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।