उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो कैडर में हेड ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी पुलिस में हेड ऑपरेटर के कुल 936 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 379 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 92 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 252 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 195 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 18 पद शामिल हैं।
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
योग्यता
हेड ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर साइंस / आईटी / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 152 सेमी होनी चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
भर्ती की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस हेड ऑपरेटर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।