उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने की चाहत रखने वाले उम्मीद्वारों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, यूपी पुलिस में हेड ऑपरेटर के 900 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है।वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है।

बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 936 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।इन पदों के लिए इच्छूक उम्मीद्वार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बता दें कि कुल रिक्त 936 पदों में जनरल केटेगरी के लिए 379 सीटें, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 92 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 252 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 195 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए 18 सीटें हैं।
भर्ती की प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- Recruitment Information के लिंक पर क्लिक करें।
- ONLINE REGISTRATION APPLICATION PORTAL FOR RECRUITMENT TO THE POST OF HEAD OPERATOR / HEAD OPERATOR (MECHANIC) के लिंक पर जाएं।
- Apply Here के ऑप्शन पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें।