संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया हैं।बता दें कि इस परीक्षा में शुभम कुमार ने पहला रैक हालिस किया हैं।वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

बता दें कि सिविल सर्विसेज 2020 में टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने 15वां रैक हासिल किया हैं।इस बात की जानकारी आईएएस टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर दी हैं।टीना डाबी ने लिखा कि ‘I am delighted to share that my younger sister Ria Dabi has got rank 15 in UPSC 2020 exam.

गौरतलब है कि 2015 में सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में टीना डाबी ने टॉप किया था।सिविल सेवा परीक्षा में पहले ही प्रयास में टॉप करने वाली वह पहली दलित बनने के बाद सुर्खियों में आईं।वहीं अब उनकी बहन ने भी सिविल सेवा परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त किया हैं।