Weekly Current Affairs : जानिए इस सप्ताह का टॉप करेंट अफेयर्स घटनाक्रम, प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण

Spread the love
5
(2)

हम आपके लिए हर रविवार को सप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत करेंगें,इसमें पूरे सप्ताह के विभिन्न टॉप घटनाक्रम की विस्तृत रुप से जानकारी मिलेगी।जो आपको प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

टॉप सप्ताहिक करेंट अफेयर्स:।

  • महिला अधिकारिता पर पहली बार G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन इटली के सांता मार्गेरिटा लिगुर में आयोजिक किया गया था।जिसमें केन्द्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत की ओर से बैठक को संबोधित किया।
  • केंद्रीय स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया हाल ही में स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष बने है।इसके पहले स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की थे।गौरतलब है कि भारत का लक्ष्य 2025 तक टीबी जैसे खतरनाक बीमारी को समाप्त करना है तो वहीं संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य 2030 तक टीबी बीमारी को समाप्त करना हैं।
  • मशहुर अभिनेता सोनू सूद दिल्ली सरकार के देश के मेंटर्स कार्यकर्म के ब्रांड एंबेसडर होगे।दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में इसकी घोषणा की है।बता दें कि दिल्ली सरकार जल्द ही इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी।
  • हाल ही में श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठिक श्रमिकों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लागू की जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोडने के लिए ई- श्रम पोर्टल लॉच किया है।इस पोर्टल को श्रम और रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लॉच किया।इस पोर्टल के जरिए 38 करोड़ असंगठित श्रमिक अपना पंजीकरण करा सकते है और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • भारत और मालदीव सरकार ने हाल ही में मेगा ग्रेटर मेल कनेक्टिविटि प्रोजेक्ट पर समझौता किया है।ये प्रोजेक्ट मालदीव में अब तक की सबसे बड़ी नागरिक बुनियादी ढांचा परियोजना है।
  • हाल ही में मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कोरोना महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए ‘covid-19 affectes livelihood support scheme’ की शुरूआत की है।
  • रिमोट सेंसिग और भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित डेटा का उपयोग करके नई मनरेगा परिसंपत्तियों की सुविधा में मदद करने के लिए भारत सरकार ने युक्तधारा नाम का पोर्टल लांच किया है।बताया जा रहा है कि यह पोर्टल विभिन्न राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के तहत बनाए गए जियोटैग के भंडार के रुप में काम करेंगा।
  • OneWeb ने निम्न पृथ्वी की कक्षा में 34 उपग्रहों को लांच किया है।बता दें कि यह लांच oneweb फाइव टू 50 मिशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद हुआ है।इसी के साथ अब वनवेब के कुल उपग्रहों की संख्या 288 हो गयी है।
  • भारत ने स्वदेशी निर्मित लडाकू विमान एलसीए तेजस, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, अर्जुन मेन बैटल टैंक को अंतराष्ट्रीय सैन्य तकनीकी फोरम ARMY-2021 में पेश किया है जो मॉस्कों में आय़ोजित किया जा रहा हैं।
  • असम सरकार ने हाल ही में असम माइक्रोफाइनेंस प्रोत्साहन और राहत योजना की घोषणा की है।जिसका उदेश्य राज्य में माइक्रोफाइनेंस उधारकर्ताओं को वित्तीय राहत प्रदान करना है।
  • भारत 23 अगस्त 2021 को दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के साथ नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया।बताया जा रहा है कि पश्चिमी प्रशांत में तैनाती पर दो भारतीय युद्धपोतों आईएनएस रणविजय, गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर, D55 और आईएनएस कोरो, गाइडेड मिसाइल कार्वेट, P61 ने पश्चिम फिलीपीन सागर में फिलीपीन नौसेना के बीआरपी एंटोनियो लूना, फ्रिगेट, FF151 के साथ अभ्यास में भाग लिया।
  • वेदांता ने गुजरात के एक ब्लॉक में प्राकृतिक गैस की खोज की है, जिसे ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी दौर में हासिल किया था।
  • द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस युनिट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन है।तो वहीं दूसरे एंव तीसरे स्थान पर टोरंटों और सिंगापूर हैं।
  • भारतीय संस्था नीति आयोग और अमेरिका बेस्ड टेक कंपनी सिस्को ने महिला उद्यमिता मंच यानि Women Entrepreneurship platform- WEP के अगले चरण को हाल ही में लांच किया हैं।इसके अगले चरण का शीर्षक ‘WEP Nxt’ रखा गया है।इसका उदेश्य देश भर में अधिक महिलाओं को स्वामित्व वाले व्यवसायों को सक्षण बनाना है।बता दें कि इस मंच को 8 मार्च 2018 को नीति आयोग द्वारा लांच किया गया था
  • चीन में 6-15 अगस्त तक Shared Destiny 2021′ रक्षा अभ्यास का आयोजन किया जाएगा।इस अभ्यास में चीन, पाकिस्तान, मंगोलिया, थाईलैंड की सेनाएं भाग लेगी।बता दें कि इस अभ्यास का आयोजन अगले महीने चीन के मध्य हेनान प्रांत में पीपल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा किया जाएगा।
  • Payments infrastructure development fund योजना भारतीय रिजर्व बैंक की पहल है।इस योजना को 345 करोड़ रूपए के कोष के साथ लॉच किया गया था।जिसका उद्देश्य टियर-3 से टियर-6 केंद्रों में डिजिटल भुगतान के लिए हर साल 30 लाख नए टच पॉइंट बनाना था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x