अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के पास गुरुवार को दो आत्मघाती हमलावरों ने भीड़ को निशाना बनाकर हमला किया।इस हमले में अंमेरिका के 13 जवानों समेत कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल भी हुए है।इस घटना के बाद काबूल में अफरा तफरा मच गई घायलों के परिजन ईलाज के लिए ईधर उधर भाग रहे थे।

इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि ‘इस हमले को अंजाम देने वालों के साथ साथ अमेरिका को नुकसान पहुचाने वाले कोई भी व्यक्ति यह जान ले कि हम किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं करेंगे।बता दें कि बाइडेन ने बदला लेने का संकल्प लेते हुए कहा कि हम हमलावरों को पकड़ कर सजा देंगे।’
बताया जा रहा है कि इस्लाम स्टेट से जुडे इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने काबुल हवाईहड़डे के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।उसने कहा है कि अमेरिकी सैनिकों और उसके अफगान सहयोगियों को निशाना बनाया। बयान के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई। आतंकवादी संगठन ने कहा कि यह वही हमलावर है, जिसने हमले को अंजाम दिया। तस्वीर में कथित हमलावर को काले आईएस झंडे के सामने विस्फोटक बेल्ट के साथ खड़ा देखा जा सकता है, जिसके चेहरे पर एक काला कपड़ा बंधा है और केवल उसकी आंखें दिख रही हैं।

काबुल में हुए इस हमले पर भारत की विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत काबुल हमलें की कड़ी निंदा करता हैं।हम इस हमलें में जान गवाने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।