काबुल में गुरुवार को करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो बड़े हमले हुए, इस समय एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।जो तालिबान स्वामित्व वाले अफगानिस्तान से बाहर निकलने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे।बताया जा रहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए हादसे में लगभग 90 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हुए।इस हमले में अंमेरिका के 13 जवानों की मौत हुई है।
इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि ‘इस हमले को अंजाम देने वालों के साथ साथ अमेरिका को नुकसान पहुचाने वाले कोई भी व्यक्ति यह जान ले कि हम किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं करेंगे।बता दें कि बाइडेन ने बदला लेने का संकल्प लेते हुए कहा कि हम हमलावरों को पकड़ कर सजा देंगे।’
गौरतलब है कि पिछले दिन ही अमेरिका, ब्रिटे और ऑस्टेलिया ने काबुल स्थित अपने नागरिकों को चेताया था कि वे एयरपोर्ट की ओर न जाएं क्योकि यहां आतंकवादी गतिविधि होने की आशंका हैं।
बताया जा रहा है कि इस्लाम स्टेट से जुडे इस्लामिक स्टेट खुरासान ने काबुल हवाईहड़डे के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।उसने कहा है कि अमेरिकी सैनिकों और उसके अफगान सहयोगियों को निशाना बनाया। बयान के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई। आतंकवादी संगठन ने कहा कि यह वही हमलावर है, जिसने हमले को अंजाम दिया। तस्वीर में कथित हमलावर को काले आईएस झंडे के सामने विस्फोटक बेल्ट के साथ खड़ा देखा जा सकता है, जिसके चेहरे पर एक काला कपड़ा बंधा है और केवल उसकी आंखें दिख रही हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी हैं।बताया जा रहा है हमले के बाद कई देशों ने लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए चलाई जा रही फ्लाईट रोक दी है।वहीं जर्मनी, नीदरलैंड्स और कनाडा ने हमले से पहले ही अपनी उड़ानों का परिचालन रोक दिया था।