बिहार लोक सेवा आयोग ने आगे होने वाली परीक्षा को लेकर चौका देने वाला फैसला लिया हैं।दरअसल, अब बीपीएससी की कोई भी परीक्षा का फॉर्म भरने पर अगर अभयर्थियों द्वारा किसी प्रकार की गलती होती हैं।तो उसे सुधारने का मौका नहीं दिया जाएग। बताया जा रहा है आयोग द्वारा लिए गए इस फैसले को आगामी परीक्षा से लागू कर दिया जाएगा।
हालांकि बीपीएससी के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फॉर्म भरने के एक सप्ताह बाद तक सुधार का मौका मिलेगा।अगर इस अवधि में सुधार नहीं किया जाता है तो उन्हें मौका नहीं मिलेगा।

आमतौर पर जब अभ्यर्थी आवेदन करते है तो वे अपने नाम, गांव, उम्र, स्कुल, कोटा, जन्म तिथि , आप्शनल पेपर या अन्य भी कई तरह के गलतियां अधिक करते हैं।बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी आवेदन के क्रम में की गई गलतिंयों को सुधारने के लिए आयोग पर प्रेशर बनाते है जिसका परिणाम है होता है परीक्षा लेने में विलंप होती हैं।बताया जा रहा है कि आयोग ने इस वजह से ये फैसला लिया हैं।
Source : Dainik Jagran