हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 1334 कांस्टेबस के 1334 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया।बता दें कि कुल पदों में से 932 पद पुरुषों के लिए है तो वहीं महिला कांस्टेबल के 311 और और शेष ड्राईवर के लिए हैं।बता दें कि इन पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दिया जाएगा।इच्छूक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा– इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीद्वार की आयु 18 साल से 25 साल तक होनी चाहिए।हांलाकि कैटेगरी के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। विशेष जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hppolice.gov.in पर जाएं।

योग्यता– आवेदन करने वाले उम्मीद्वार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10 + 2 या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न-उम्मीदवारों का सेलेक्शन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।बता दें कि लिखित परीक्षा 80 नंबर की होगी, और परीक्षा 1 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
कैसे करें आवेदन– आवेदन करने के लिए इच्छूक उम्मीद्वार ऑफिशियल वेबसाइट hppolice.gov.in पर जाएं।