बिहार पुलिस में भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दरअसल, पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल और होमगार्ड कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें। बिना एडमिट कार्ड में परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे।
ऐसे करे डाउनलोड
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- Admit Card लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
स्टेप 4- स्क्रीन पर दिख रहे एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।
ड्राइविंग एफिशिएंसी टेस्ट का आयोजन 08 दिसंबर 2021 को किया जाएगा।बता दें कि इस टेस्ट में शामिल होने के लिए 5000 से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। CSBC ने वेबसाइट पर चयनित रोल नंबरों की फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि कुल 1722 रिक्त पदों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन किया जा रहा है।