रेलवे में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के पास फिर एक मौका है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए। कैटेगरी के हिसाब से आयुसीमा में छूट नहीं मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 20,200 रुपए सैलरी दी जाएगी।
परीक्षा शुल्क
आवेदकों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। स्पोर्ट्स में क्रिकेट, हॉकी, बॉक्सिंग, एथलीट, जिम्नास्टिक, पावर लिफ्टिंग, टेनिस, टेबल टेनिस और वेट लिफ्टिंग खेलने वाले प्लेयर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। वहीं जो लोग रेलवे के तकनीकी पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका अप्रेंटशिप/आईटीआई पास होना जरूरी है।