आज बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वी प्रारंभिक परीक्षा बिहार के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई । प्रारंम्भिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें निगेटिव मार्किग का प्रावधान नहीं है।
परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान सर ने बताया कि “अगर प्रश्नों की बात की जाए तो इतिहास से 34-35 प्रश्न ,भूगोल से 16- 18 ,, राजव्यवस्था से 12-14, साइंस से 35-40 ,करंट अफेयर 25-30,बिहार स्पेशल 10 से 15,इकोनॉमिक्स 5-8,विविध 5-7 तथा गणित से कुल 10 प्रश्न पूछे गए थे।
वहीं करंट अफेयर्स, भूगोल के प्रश्नपत्र पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक कठिन रहे। वहीं भारतीय इतिहास, राजव्यवस्था ,बिहार स्पेशल तथा विज्ञान के प्रश्न पिछले वर्ष के ही अनुरूप पूछे गए थे।और अर्थव्यवस्था के प्रश्न डाटा के अनुसार पूछे गए थे।
गुरु रहमान सर ने बताया कि परीक्षा में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है इस कारण से लगातार कटऑफ बढ़ती जा रही है।वहीं गुरु रहमान सर ने यह भी बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने टेक्स्ट बुक, एनसीईआरटी ,दैनिक समाचार पत्र, मैगजीन ,तथा पिछले 2 वर्ष के समसामयिकी घटनाओं का विस्तृत अध्ययन किया होगा निश्चित रूप से उसकी परीक्षा अच्छी गई होगी।
इतना जा सकता है कटऑफ
संभावित कटऑफ के विषय में गुरु रहमान सर ने बताया कि सामान्य श्रेणी का कटऑफ 103 -106 ,, ओबीसी का कटऑफ 101-103, अनुसूचित जातियों ऑफ 93-95,अनुसूचित जनजाति का 95-98 वही महिला का कटऑफ 95 -98 तथा ईडब्ल्यूएस 100-102 तक जाने की संभावना है।