आज बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वी प्रारंभिक परीक्षा बिहार के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई।लेकिन खबर आ रही है कि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। दरअसल राज्य के कई जिलों के परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लीक होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई जगह सोशल मीडिया पर BPSC का प्रश्न पत्र वायरल होने लगा।

इसकी जानकारी मिलते ही इस मामले में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके बाद जांच कमेटी ने कुछ घंटों के भीतर ही अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंप दी। इसके बाद अध्यक्ष ने परीक्षा को रद करने की अनुशंसा कर दी।
इस मामले में शिक्षाविद् गुरु रहमान सर ने कहा कि जब मैने दो बजे पेपर देखा तो उन्हें काफी खुशी हुई कि जो उन लोगों ने पढ़ाया था उसी हिसाब से आया है। इसके बाद कुछ मीडिया वालों ने दिखाया कि 11.40 में पेपर आउट हो गया।साथ ही कुछ देर पहले मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षाविद् गुरु रहमान सर ने परीक्षा को रद करने की मांग की थी।