आज बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वी प्रारंभिक परीक्षा बिहार के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई।लेकिन खबर आ रही है कि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। दरअसल राज्य के कई जिलों के परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लीक होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई जगह सोशल मीडिया पर BPSC का प्रश्न पत्र वायरल होने लगा।

गुरु रहमान सर ने कहा कि जब मैने दो बजे पेपर देखा तो उन्हें काफी खुशी हुई कि जो उन लोगों ने पढ़ाया था उसी हिसाब से आया है। इसके बाद कुछ मीडिया वालों ने दिखाया कि 11.40 में पेपर आउट हो गया।अगर 11.40 में पेपर आउट हो जाता है बीपीएससी का तो ये 73 साल के इतिहास में इससे बुरा दिन बिहार के लिए कभी नहीं आया होगा।
शिक्षाविद् गुरु रहमान सर ने यह भी कहा कि ये ‘पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार’ की नाटकबाजी है। अगर 11.40 में पेपर आउट हुआ है तो नीतीश कुमार को बीपीएससी के अध्यक्ष, सचिव या जो भी सेटर है उसकी अविलंब गिरफ्तारी की जाए।साथ ही गुरु रहमान सर ने यह भी कहा कि मैं 24 साल से पढ़ा रहा हूं लेकिन 73 साल के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ. चोर जाएगा तो चोरी नहीं करेगा तो क्या करेगा। इतना ही नहीं उन्होने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेना होगा, नहीं तो कोई सुधरने वाला नहीं है.