बिहार लोक सेवा आयोग ने ऑडिटर भर्ती परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया हैं।ऑडिटर एग्जाम देने वाले परिक्षार्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं यदि किसी परिक्षार्थी को किसी भी उत्तर में आपत्ति है तो वह 5 अक्टूबर 2021 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।परिक्षार्थी अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए साक्ष्य के साथ आपत्ती प्रपत्र में विज्ञापन संख्या, नाम, रोल नंबर और पते के साथ संयुक्त सचिव – सह – परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना – 800001 पर स्पीड पोस्ट कर सकते है। बता दे कि परिक्षार्थी अपनी आपत्ति को 5 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं। इस तारीख और समय के बाद प्राप्त आपत्ति और सुझाव पर विचार नहीं किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए सूचना पत्र को ध्यान से पढ़े।

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ऑडिटर की प्रारंम्भिक परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 20 सितंबर को आयोजित किया गया था।