इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने 18 सितंबर को भारत का पहला स्वदेशी क्रूज लाइनर लॉन्च किया हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी ने कॉर्डेलिया क्रूज के साथ करार किया हैं।बता दें कि कॉर्डेलिया क्रूज का संचालन वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड करती है। आईआरसीटीसी और कॉर्डेलिया क्रूज के इस करार के तहत कॉर्डेलिया क्रूज भारत में पहले स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइन का प्रमोशन और मार्केटिंग करेगी।

क्रूज में ये है सुविधाएं
क्रूज लाइनर में आप रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, बार, जिम, सिनेमा, थिएटर समेत तमाम सुविधाओं का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी।

क्रूज लाइनर में बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होना। उसके बाद होम पेज पर ‘क्रूज’ पर क्लिक करें। फिर Location, Date और Departure period चुने।बता दें कि सर्च पर क्लिक करते ही आपको किराया और यात्रा से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
