बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है। आयोग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में बताया कि मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 को किया जाएगा।

जारी किए गए सूचना में यह भी बताया गया है कि जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है। ऐसे सभी अभ्यर्थी नोटिस के साथ जारी घोषणा पत्र को भरकर किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराएं। घोषणा पत्र को जारी नोटिस के अनुसार ही अभ्यर्थी को प्रमाणित कराना है और उसे परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना है।साथ ही अभ्यर्थी को अपने साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी केंद्र पर लेकर जाना होगा। परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए BPSC ने 26 फरवरी 2022 को ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया था। परीक्षा प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे।