रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट के 900 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इच्छूक उम्मीद्वार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियिल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारिख 8 मार्च 2022 निर्धारित की गई है।इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
बता दें कि उम्मीदवारों के चयन के लिए बैंक एक नेशनल लेवल की परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं परीक्षा का पहला चरण यानी आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स 26 और 27 मार्च 2022 को होने की उम्मीद है। इसके बाद, प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।
योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए क्लास पास) होना चाहिए।
आयु सीमा
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 20 से 28 साल के बीच होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।अधिक जानकारी के लिए आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़े।